REET Exam 2025 Notification : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) का लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है। यह परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल नोटिफिकेशन के जरिए चेक किया जा सकता है। रीट नोटिफिकेशन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी होने वाला है। रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इस बार की होने वाली रीट परीक्षा प्राथमिक शिक्षक भर्ती और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लगभग 30 हजार खाली पदों के लिए आयोजित होगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रीट परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है। शिक्षक की भर्ती परीक्षा से पहले आयोजित होने वाली यह पात्रता परीक्षा के दो स्तर निर्धारित किए गए हैं। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए लेवल 1 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए लेवल 2 होता है। अध्यापक लेवल 1 और लेवल 2 की पात्रता के लिए रीट परीक्षा का आयोजन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अगर आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2025 के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित की गई पात्रता होनी चाहिए। और परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी होनी चाहिए। रीट परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा? एवं परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज को नीचे स्क्रॉल कर पूरा पढ़ें।
REET Exam 2025 Notification Kab Aayega ?
REET Exam 2025 Notification Kab Aayega : राजस्थान राज्य के लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों को रीट 2025 का इंतजार है। यह परीक्षा 2 वर्ष बाद आयोजित होने जा रही है। परीक्षा की पूरी जानकारी जैसे आवेदन कब शुरू होगा, परीक्षा तिथि एवं समय समेत पूरी जानकारी पाने के लिए लाखों इच्छुक अभ्यर्थियों को बेसब्री से “REET 2025 Notification” का इंतजार है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट से आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रीट परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन नवंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में ही जारी किया जाएगा।
रीट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट 2025 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद निर्धारित की गई तिथियों से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित की पात्रता चेक करके आवेदन कर सकते हैं।
REET Exam 2025 : कब आयोजित होगी?
रीट परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इस जानकारी से अवगत करा दें कि यह परीक्षा 2 वर्ष बाद आयोजित होने जा रही है। रीट 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए 15,66,992 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार भी रीट परीक्षा 2025 में 15 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना लगाई गई है। रीट परीक्षा 2025 जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है। इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाएगा।
REET Exam 2025 Eligibility
रीट 2025 में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित की गई पात्रता की जानकारी होनी चाहिए। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के रीट के संबंध में लिए गए निर्णय अनुसार लेवल 1 के लिए बीएसटीसी वाले अभ्यर्थी तथा लेवल 2 के लिए बीएड वाले अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे। और अंतिम वर्ष में अध्यनरत अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो सकते हैं।
REET Exam 2025 Online Apply कैसे करें?
रीट एग्जाम 2025 में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए तरीके से अपना आवेदन कर सकेंगे :-
- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर परीक्षा से संबंधित अप्लाई लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- फिर मांगे गए सभी आवश्यक डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करना होगा।
- आवेदन करते समय निर्धारित प्रारूप में मांगे गए सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- रीट परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित किए गए शुल्क का भुगतान कर आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद आवेदन किए हुए फॉर्म की एक प्रति की प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
REET 2025 Exam Pattern
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) लेवल 1 और लेवल 2 स्तर की होती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार नीचे दिए गए रीट परीक्षा पैटर्न 2025 देख सकते हैं :-
- लेवल 1 और लेवल 2 स्तर की दोनों परीक्षाओं में 150 प्रश्न आएंगे।
- सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा।
- इसमें किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
- प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में रहेगा।
- लेवल 1 के लिए प्रश्न पत्र की कठिनाई का स्तर कक्षा 10वीं के लेवल का होगा।
- लेवल 2 के लिए प्रश्न पत्र की कठिनाई का स्तर कक्षा 12वीं का होगा।
REET Exam 2025 Passing Marks
रीट परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है। अभ्यर्थी कैटिगरी वाइज न्यूनतम प्रतिशत मार्क्स नीचे तालिका में देख सकते हैं :-
कैटेगरी | न्यूनतम प्रतिशत मार्क्स |
जनरल | 60% |
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/अनुसूचित जाति | 55% |
भूतपूर्व सैनिक | 50% |
दिव्यांग | 40% |
टीएसपी | 36% |
सहरिया जनजाति | 36% |