UP Scholarship Kab Tak Aayega 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के स्कूलों/कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृति (Scholarship) प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2024 के स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए हुए छात्रों की स्कॉलरशिप आना शुरू हो गई है। यूपी सरकार द्वारा हर साल 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई की जाती है। पिछले बार यह भुगतान मार्च महीने में किया गया था।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक चालू सत्र में पहले चरण का भुगतान दिसंबर में करने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। बताया गया जा रहा कि 3 दिसंबर को कक्षा 9 व कक्षा 10 के लगभग 2.53 लाख छात्रों को भुगतान किया जा चुका है। बता दें कि पहले चरण में उन छात्रों को शामिल किया गया है जिन्होंने पहले स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदन की शुरुआती जांच में जिन छात्रों का डाटा ठीक मिला था उनका पहला चरण में भुगतान किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार पहले चरण में 5 लाख से ज्यादा ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क का भुगतान करेगी। मिली जानकारी के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं के ऐसे लगभग 5.5 लाख छात्रों का डाटा NIC को फाइनल जांच के लिए भेज दिया गया है।
UP Scholarship Kab Tak Aayega 2024
खुशखबरी, पहले चरण में कक्षा 9वी, 10वीं के छात्रों का स्कॉलरशिप आना शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों की छात्रवृत्ति (Scholarship) आना शुरू हो चुकी है। कक्षा 9वीं व 10वीं के करीब 2.5 लाख से ज्यादा छात्रों की स्कॉलरशिप 3 दिसंबर 2024 को जारी की जा चुकी है। जिन छात्रों की स्कॉलरशिप अभी नहीं आई है वे अपने ऑनलाइन किए गए यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करें या कुछ दिन इंतजार करें।
क्योंकि अभी कक्षा 9वी और 10वीं के बहुत से छात्रों का डाटा एनआईसी (NIC) को फाइनल जांच के लिए भेजा गया है। एनआईसी से स्क्रुटनी के बाद छात्रों का डाटा पास करके उनका भी भुगतान किया जाएगा। यदि किसी छात्र के ऑनलाइन किए गए स्कॉलरशिप आवेदन फार्म में त्रुटि मिलती है तो उसकी स्कॉलरशिप रुक सकती है।
UP Scholarship 2024 : कक्षा 11 और उससे ऊपर की कक्षाओं की स्कॉलरशिप
जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहले चरण में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों का स्कॉलरशिप भेजना शुरू कर दिया है ऐसे में बचे हुए छात्रों का जल्द ही स्कॉलरशिप भेजा जाएगा। वहीं कक्षा 11वीं और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों का स्कॉलरशिप दिसंबर 2024 में ही भेजा जाएगा। क्योंकि इसके लिए सरकार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं। छात्र ऑनलाइन किए गए स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच करें और दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करें।
UP Scholarship 2024- 25: कब से कब तक आवेदन होगा?
यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 1 जुलाई 2024 से शुरू किया गया था। और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। जिन छात्रों ने पहले यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका डाटा सही पाए जाने के बाद पहले चरण के भुगतान में उनकी स्कॉलरशिप सीधा उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है।
UP Scholarship Status 2024 Kaise Check Kare?
यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए छात्र अपना स्कॉलरशिप स्टेटस 2024 चेक कर लें। यदि इनमें किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। जिससे स्कॉलरशिप आ सके। यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस नीचे बताए गए तरीके से चेक कर सकते हैं :
- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर स्कॉलरशिप लॉगिन पर क्लिक करें।
- फिर नया पेज ओपन होगा जिसमें स्कॉलरशिप के लिए पंजीकृत छात्र का आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- ऐसा करने के बाद स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अपना स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करें। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि है तो इसमें निर्धारित तिथि तक सुधार कर सकते हैं।
- यदि आपका स्कॉलरशिप स्टेटस वेरीफाइड है तो चिंता ना करें आपकी स्कॉलरशिप आएगी।