CRCS Sahara Refund Portal Login: सहारा ग्रुप के लाखों निवेशको के रिफंड को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है। अगर आप भी सहारा कंपनी में पैसा जमा किये हैं और पैसे की वापसी को लेकर परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि सरकार की ओर से रिफंड राशि की सीमा बढ़ा दी गई है। आपको अवगत करा दें कि केंद्र सरकार ने सहारा समूह सहकारी समितियों के 5 लाख रुपए तक के निवेश करने वाले लोगों के लिए रिफंड की राशि सीमा ₹10000 से बढ़ाकर अब ₹50,000 रुपए कर दी है। आवेदन करने वाले जमा कर्ताओं को अगले 10 दिनों में सरकार की ओर से लगभग 1000 करोड रुपए का भुगतान किया जाएगा।
अगर आपने भी सहारा ग्रुप में 5 लाख रुपए तक का निवेश किया है और रिफंड में अब तक आपको ₹10,000 तक की राशि ही मिलती थी तो अब आपको ₹50,000 मिलेंगे। लेकिन इसके लिए आपको दोबारा आवेदन करना होगा। या अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस लेख में आपको सहारा ग्रुप के सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के रिफंड की पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है।
![CRCS Sahara Refund Portal Login](https://sarkarikyc.in/wp-content/uploads/2024/09/wp-1726734073830-1024x576.jpg)
लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े और “CRCS Sahara Refund Portal” पर पुनः लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर ₹50,000 तक के दावे के लिए दोबारा आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए CRCS Sahara Refund से संबंधित और जानकारी देखते हैं। साथ ही सहारा रिफंड पोर्टल पर दोबारा लॉगिन कर कैसे ₹50000 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं।
CRCS Sahara Refund Portal Highlight
Portal Name | CRCS Sahara Refund Portal |
Created by | Indian Government |
Service Available | All States of India |
Facility | Relief As Refund |
Applying Mode | Online |
Refundable Amount | Rs.10,000 to 50,000 rs |
Depositor Login Page | https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/depositor/login |
Official Website Home | https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/home |
What Is CRCS Sahara Refund Portal?
सीआरसीएस सहारा पोर्टल के संबंध में बता दें कि सहारा इंडिया कंपनी में निवेश कर्ता के जमा हुए वैध पैसे की वापसी के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा ग्रुप की चार बहु- राज्य सहकारी समितियों (सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, हमारा इंडिया क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल, स्टार्स मल्टी पर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद) के लिए CRCS Sahara Refund Portal 18 जुलाई 2023 को जारी किया गया था।
इससे पहले 29 मार्च 2023 को शीर्ष कोर्ट के आदेश के अनुसार 19 मई 2023 को सेबी सहारा रिफंड खाते से 5000 करोड रुपए की राशि केंद्रीय सहकारी समितियों के पंजीयक (CRCS) को दी गई थी। इसमें जमा पैसे के वितरण मामले की देख- रेख न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी डिजिटल तरीके से देख रहे हैं। अब तक सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के 4.29 लाख से ज्यादा निवेशकों को 370 करोड रुपए जारी कर दिए हैं। अब रिफंड की राशि 50,000 रुपए तक बढ़ने से अगले 10 दिन में लगभग 1000 करोड़ रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।
CRCS Sahara Refund: 5 लाख से कम व ज्यादा निवेशकों के लिए
इस जानकारी से अवगत करा दें कि केंद्र सरकार की ओर से सहारा ग्रुप सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए रिफंड की राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई है। लेकिन जो 5 लाख से ज्यादा निवेशकर्ता हैं उनके लिए अभी यह नियम लागू नहीं किया गया है। सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा राशि का निवेश करने वाले लोगों के लिए पुनः आवेदन करने के लिए अलग से तारीख की घोषणा की जाएगी। और इन निवेशकों को भी ₹50000 रिफंड दिया जाएगा।
अभी फिलहाल CRCS Sahara Portal पर 5 लाख तक के निवेशकों के लिए दोबारा आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। 5 लाख रुपए तक के निवेश कर्ता दोबारा आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन के 30 दिनों के अंदर सत्यापित किया जाएगा। उसके 15 दिन के भीतर दूसरा वेरीफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन संपन्न होने के बाद है बाद उनके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
CRCS Sahara Refund Portal Online Apply: दोबारा आवेदन कैसे करें?
सीआरसीएस सहारा पोर्टल पर ₹50,000 तक के रिफंड के लिए दोबारा नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको सहकारिता मंत्रालय के वेबसाइट https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर जाना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर दोबारा आवेदन के लिए पॉप अप विंडो पर क्लिक करना है।
- उसके बाद यहां पर आपको Resubmission Login पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही दिए गए Claim Request Number (CRN) और कैप्चा कोड दर्ज कर वैलिडेट पर क्लिक करें।
- उसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई समस्त डीटेल्स फीड करनी होगी।
- उसके उपरांत आपके लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- फिर आपको ₹50,000 के लिए अनुरोध फॉर्म भरें। साथ में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- वेरीफाई करने से पहले सभी डिटेल भली-भांति चेक कर ले। क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार आवेदन स्वीकार होगा।
- आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन की प्रति की प्रिंट निकालें और अपनी फोटो लगाकर हस्ताक्षर करें।
- फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करने के बाद पोर्टल पर दोबारा अपलोड कर देना है।
CRCS Sahara Refund Portal Login: FAQs
सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉगिन क्या है?
सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल सरकार की ओर से सहारा ग्रुप में जमाकर्ताओं के राशि के रिफंड के लिए जारी की गई पोर्टल है। जिसकी लॉगिन https://mocrefund.crcs.gov.in/depositor/#/home है।
सहारा रिफंड पोर्टल पर अब कितनी राशि रिफंड होगी?
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद अब 5 लाख रुपए तक के निवेशकों के लिए अब ₹50,000 तक रिफंड होगा।
सहारा में 50 हजार रिफंड के लिए क्या करना होगा?
सहारा ग्रुप के सहकारी समितियों के छोटे निवेशकों को 50,000 रुपए के रिफंड के लिए दोबारा CRCS Sahara Refund Portal पर जाकर आवेदन करना होगा।