BPSC Teacher Counselling : बिहार टीचर काउंसलिंग के लिए 1,47,534 उम्मीदवार इन तिथियों में होंगे शामिल, ऐसे होगी काउंसलिंग

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPSC Teacher Counselling : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा निकाली गई TRE 3, साक्षमता 2 के शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की काउंसलिंग की तिथियां जारी की जा चुकी है। इस भर्ती के लिए कुल 1,47,534 उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने के योग्य माने गए हैं। BPSC TRE के सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगी। जबकि साक्षमता 2 के सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 23 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई है।

बिहार टीचर काउंसलिंग शेड्यूल एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ द्वारा जारी किया गया है। जो उम्मीदवार अभी तक “BPSC TRE 3 Counselling Date” का पूरा शेड्यूल नहीं डाउनलोड किए वे इस पेज पर दिए गए लिंक की मदद से बिहार टीचर काउंसलिंग की पूरी डेट शीट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति देने की संभावना है। बिहार टीचर भर्ती काउंसलिंग में हेड मास्टर और हेड टीचर के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं होगी।

BPSC Teacher Counselling
BPSC Teacher Counselling : बिहार टीचर काउंसलिंग के लिए 1,47,534 उम्मीदवार इन तिथियों में होंगे शामिल, ऐसे होगी काउंसलिंग

टीचर अपने अपने जिलों में काउंसलिंग में भाग लेंगे। जबकि हेड मास्टर की काउंसलिंग हेड क्वार्टर में की जाएगी। सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समय और स्थान पर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है। बिहार टीचर काउंसलिंग तिथि एवं शेड्यूल से संबंधित जानकारी आगे लेख में प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC Teacher Counselling : Important Dates

CandidatesNo. Of Qualified CandidatesCounselling Date
हेड टीचर369459 से 13 दिसंबर 2024
हेड मास्टर59719 से 13 दिसंबर 2024
BPSC TRE 3.0 (1 से 5 )21,91116 से 20 दिसंबर 2024
(6 से 8)16,98916 से 20 दिसंबर 2024
(9 से 10)रिजल्ट जल्द16 से 20 दिसंबर 2024
(11 से 12)रिजल्ट जल्द16 से 20 दिसंबर 2024
साक्षमता – 26571623 से 31 दिसंबर 2024
कुल1,47,534

BPSC Teacher Counselling : काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों की संख्या

  • हेड टीचर कक्षा 1 से 5 तक 36,947
  • हेड मास्टर कक्षा 9 से 12 तक 5971

BPSC Teacher Counselling : TRE 3.0 के पात्र उम्मीदवारों की संख्या

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक बहाली कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 की सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जल्द ही होगी। हालांकि इनका रिजल्ट कभी भी आ सकता है।

BPSC साक्षमता 2 –

  • कक्षा 1 से 5 तक : 21,911
  • कक्षा 6 से 8 तक : 16,989

BPSC TRE 3.0 –

  • कक्षा 9 से 10 तक : रिजल्ट जल्द
  • कक्षा 11 से 12 : रिजल्ट जल्द

BPSC Teacher Counselling : कैसे होगी काउंसलिंग

जैसा कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से हेड टीचर, हेड मास्टर के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती, साक्षमता 2 परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें कुल 1,47,534 उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होंगे। हेड टीचर तथा हेड मास्टर की काउंसलिंग 9 से 13 दिसंबर 2024 तक होगी। काउंसलिंग स्थल पर काउंटरों की व्यवस्था इस प्रकार से होगी कि प्रत्येक काउंटर पर प्रतिदिन कम से कम 50 से 60 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा सके।

हालांकि बिहार टीचर काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर काउंटरों की संख्या निर्धारित की जाएगी। काउंसलिंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के साथ निगरानी की जाएगी। BPSC टीचर काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

Also Read : BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling : BPSC टीआरई 3 और सक्षमता 2 परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग जारी, देखें तिथियां और निर्देश

CTET 2024 Exam Admit Card : सीटेट एडमिट कार्ड, Exam City Slip, यहां से ऐसे करें चेक व डाउनलोड @ ctet.nic.in

BPSC Teacher Counselling : नही लगेगी इन कर्मियों की ड्यूटी

बिहार टीचर काउंसलिंग में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार की ओर से जारी किए गए सूचना पत्र में कहा गया है कि काउंसलिंग स्तर पर काउंटरों की व्यवस्था उचित किया जाना चाहिए। और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में काउंसलिंग कराने के निर्देश हैं। वहीं कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था भी की गई है।

काउंसलिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बलों की संख्या के साथ दंडाधिकारी की प्रति नियुक्ति होगी। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि काउंसलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी को विधि व्यवस्था में ड्यूटी में नहीं लगेगी। ताकि काउंसलिंग का कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment