BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling : हेड टीचर बीपीएससी TRE 3 और सक्षमता 2 पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी टीआरई 3 तथा साक्षमता द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं उनकी काउंसलिंग बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा निर्धारित की गई तिथियों में जारी कर दी गई है। हालांकि सभी उम्मीदवारों (टीआरई 3 और सक्षमता 2) की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है। जिन शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथियां आ गई है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) के माध्यम से सूचना दी जा रही है।
प्रधान शिक्षक पास उम्मीदवारों की काउंसलिंग की तिथि 9 से 13 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। BPSC टीआरई काउंसलिंग के लिए जारी किए गए पत्र के अनुसार सदर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित DRCC में काउंसलिंग का कार्य संपन्न किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि आवंटित स्लॉट की काउंसलिंग शुरू होने से आधा घंटा पहले ही काउंटर पर पहुंचना होगा। यह निर्देश जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान शिक्षक बीपीएससी TRE 3 तथा साक्षमता 2 पास सभी शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए दिया गया है।
बता दें कि इसमें सिर्फ प्रधान शिक्षकों (Head Teachers) की काउंसलिंग को शत प्रतिशत काउंसलिंग की कैटेगरी में रख दिया गया है। जबकि बीपीएससी तथा साक्षमता वाले शिक्षकों की काउंसलिंग संभावित की गई कैटेगरी में रखा गया है। बीपीएससी टीचर काउंसलिंग किसकी किन तिथियों में और किस प्रकार से की गई है आगे लेख में देख सकते हैं।
BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling Dates
- प्रधान शिक्षक (Head Teacher) (कक्षा 1 से 5) : 9 से 13 दिसंबर 2024
- प्रधानाध्यापक (कक्षा 9 से 12) : 12 दिसंबर 2024 (जिला स्तर पर)
- टीआरई 3 (TRE 3) (कक्षा 1 से 12) : 16 से 20 दिसंबर 2024 (प्रमंडल स्तर पर)
- सक्षमता पास विशिष्ट टीचर : 23 से 31 दिसंबर 2024
BPSC TRE 3 Counselling Date And Time
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, टीआरई 3 तथा सक्षमता 2 परीक्षा पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तैयारी कर ली गई है। 9 दिसंबर से जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) मोकर में प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग का कार्य सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक पांच स्लॉट में संपन्न किया जा रहा है।
12 दिसंबर 2024 को प्रमंडल मुख्यालय में प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग शुरू होगी। 9 से 13 दिसंबर तक DRCC मोकर में प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग कराने के बाद उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। बता दें की काउंसलिंग के लिए सूर्यपुरा, तिलौथू, नोखा, डेहरी व अकोड़ीगोला के VDO को इस कार्य के लिए विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति किया गया है।
BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling : के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र
- सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- 8 वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र
- प्रशैक्षणिक BPSC की वेबसाइट से अपलोड प्रमाण पत्र
- नवीनतम फोटो
BPSC TRE 3 Counselling के लिए की गई व्यवस्थाएं
- काउंसलिंग के लिए वहां पर 6 काउंटर बनाए गए हैं।
- पांच टाइम स्लॉट में काउंसलिंग का कार्य संपन्न किया जाएगा।
- किसी शिक्षक की काउंसलिंग किस स्लॉट में किस समय होगी इसकी जानकारी मुख्यालय से निर्धारित करते हुए संबंधित को SMS के माध्यम से दी जाएगी।
- काउंटर पर्यवेक्षक के लिए डीपीओ रोहित रोशन, रविंद्र कुमार व प्रियंका कुमारी तीन सदस्य दल गठित किया गया है, जो काउंसलिंग व सत्यापन कार्य का मॉनिटरिंग करेंगे।
- उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग कराने का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling : जारी किए गए निर्देश
बीपीएससी टीचर काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं जिसे नीचे देख सकते हैं :-
- उम्मीदवारों को आवंटित स्लॉट की काउंसलिंग शुरू होने के आधा घंटे पहले काउंटर पर पहुंचना होगा।
- काउंसलिंग कराने के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व फोटो समेत दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है।
- जिन उम्मीदवारों की काउंसलिंग जिन तिथियों को निर्धारित की गई है उस तिथि पर निर्धारित किए गए स्थान एवं समय पर पहुंचना होगा।
- काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक BPSC की वेबसाइट से अपलोड प्रमाण पत्र व 8 वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र के साथ जरूर पहुंचे।
BPSC TRE 3 Sakshamta 2 Counselling ऐसे संपन्न होगी
जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान शिक्षक बीपीएससी TRE 3 तथा सक्षमता 2 पास शिक्षकों की काउंसलिंग निम्नलिखित तरीकों से संपन्न कराने की योजना बनाई गई है –
- 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाली यह काउंसलिंग सुबह 9:00 बजे से स्लॉटवार शाम 4:30 बजे तक चलेगी।
- बीपीएससी TRE 3 के पास उम्मीदवारों की काउंसलिंग 16 से 20 दिसंबर तक होगी।
- इसमें वर्ग 1 से 12 तक के सभी उम्मीदवार भाग लेंगे।
- 23 से 31 दिसंबर तक सक्षमता 2 पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी।
- पांच टाइम स्लॉट में काउंसलिंग का कार्य संपन्न होगा।
- पहला स्लॉट सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक, दूसरा 10:30 से 12 बजे, तीसरा 12 से 1:30 बजे, चौथा 1:30 से 3 बजे तक तथा अंतिम पांचवा स्लॉट 3:00 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा।