CSSS CBSE Scholarship 2024-25 Apply: अगर आप भी सीबीएसई द्वारा किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और स्कॉलरशिप की तलाश में है तो आपके लिए बड़ी खबर है। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और डिपार्मेंट आफ हायर एजुकेशन की तरफ से सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप (CSSS) 2024- 25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक स्कॉलरशिप नहीं पाई है तो आवेदन कर सकते हैं। या स्कॉलरशिप पहले से ही पा रहे हैं तो इसके लिए भी आप रिनुअल कर सकते हैं।
सीबीएसई स्कॉलरशिप योग्य स्टूडेंट को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर चलाई जा रही है। जिससे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें। पूरे देश में सीबीएसई से जितने भी जुड़े स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों के लिए अच्छा मौका है। अगर आप भी कक्षा 12वीं में अच्छे अंक से पास किए हैं तो आप स्कॉलरशिप के योग्य होंगे। सीबीएसई स्कॉलरशिप 2024- 25 के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के जरिए साल 2023, 2022, 2021, 2020 के रिन्यूअल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं। उनकी योग्यता क्या होनी चाहिए, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? और स्कॉलरशिप प्रत्येक साल कितनी मिलती है संबंधित जानकारी आगे आर्टिकल में देख सकते हैं।
CSSS CBSE Scholarship की शुरुआत कब हुई थी?
सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप (CSSS) सीबीएसई द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए शुरू की गई थी। डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन ने इस स्कॉलरशिप की शुरुआत साल 2008 से की थी। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि जो छात्र वित्तीय समस्या से जूझने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी ना करके बीच में ही छोड़ देते थे उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई। ताकि छात्र अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकें और साथ ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके।
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से कम है। सीबीएसई स्कॉलरशिप 2024- 25 में आवेदन नए ऑनलाइन आवेदन या स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। और आवेदन करने वाले छात्रों की योग्यता निर्धारित की गई है। जो छात्र इस स्कॉलरशिप के पात्र होते हैं उन्हें इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है। योग्यता से संबंधित जानकारी आगे लेख में देख सकते हैं।
CBSE Scholarship 2024-25 Apply Last Date
जैसा की सीबीएसई छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 के लिए स्कॉलरशिप का मौका दे रही है। इस स्कॉलरशिप के जरिए उम्मीदवार अपनी पढ़ाई के लिए हो रहे खर्च की पूर्ति कर सकते हैं। जो छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं वे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) scholarship.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 13 सितंबर से शुरू किया गया है। CBSE Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
CSSS CBSE Scholarship 2024-25: योग्यता (Eligibility)
सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप (CSSS) का लाभ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र लेते हैं। लेकिन इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र की निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
- छात्र कक्षा 12वीं में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किया हो।
- छात्र का रेगुलर प्रोग्राम्स में एडमिशन होना चाहिए।
- छात्र किसी प्रकार का डिप्लोमा ना किया हो।
- छात्र किसी अन्य संस्था या कॉलेज से स्कॉलरशिप न प्राप्त करता हो।
- छात्र के परिवार की वार्षिक इनकम 4.5 लाख से ज्यादा ना हो।
- आवेदन करने वाले छात्र की आयु 18 से 25 साल के बीच हो।
CSSS CBSE Scholarship 2024-25: कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?
सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप के जरिए हर साल लगभग 82 हजार छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 41 हजार लड़के और 41 हजार लड़कियां शामिल होती हैं। इस स्कॉलरशिप में चयनित हुए छात्रों को पहले 3 साल के लिए हर साल ₹12000 की स्कॉलरशिप दी जाती है। उसके बाद चौथे और पांचवें साल के दौरान प्रत्येक वर्ष ₹20000 की स्कॉलरशिप दी जाती है।
CSSS CBSE Scholarship 2024-25 Apply: FAQs
सीबीएसई सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप का आवेदन कब तक होगा?
सीबीएसई उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज और विश्वविद्यालय के लिए स्कॉलरशिप 2024- 25 के लिए आवेदन 13 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक लिया जाएगा।
सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की वेबसाइट क्या है?
सीबीएसई, सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप 2024-25 के आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) की वेबसाइट scholarship.gov.in है।