ONGC Apprentice Recruitment 2024 : ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से ग्रैजुएट अप्रेंटिस डिप्लोमा अप्रेंटिस एवं ट्रेड अप्रेंटिस के 2236 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए आवेदन पदानुसार NATS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in और NAPS पोर्टल nats.education.gov.in पर लिया जा रहा है। पहले आवेदन करने की तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 तक कर दिया गया है।
जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे वह अब बढ़ाई गई तिथि तक आवेदन पूरा कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन ऑनलाइन के सिवाय किसी और प्रकार से फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर आप भी “ONGC Apprentice Recruitment 2024” में आवेदन करने के योग्य एवं इच्छुक हैं तो इस लेख में बताए गए आसान तरीके से अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
इस जानकारी से अवगत करा दें कि इस भर्ती में पद के अनुसार कक्षा 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी तक आवेदन कर सकते हैं। ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के पदानुसार भर्ती की डिटेल्स आगे लेख में देख सकते हैं। साथ ही इस भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या रहने वाली है इसकी भी जानकारी देख सकते हैं। आइए लेख में इस भर्ती से संबंधित आवेदन करने एवं चयन प्रक्रिया की डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं।
ONGC Apprentice Recruitment 2024 Details
ओएनजीसी की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर कुल 2236 रिक्तियों की पूर्ति की जानी है। इसमें क्षेत्र अनुसार पदों की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी रीजन वाइज पदों की संख्या डिटेल्स नीचे देख सकते हैं –
- पूर्वी क्षेत्र : 583 पद
- पश्चिम क्षेत्र : 545 पद
- उत्तरी क्षेत्र : 161 पद
- दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद
- केंद्रीय क्षेत्र : 249 पद
- मुंबई सेक्टर : 310 पद
ONGC Apprentice Recruitment 2024 : कौन कर सकते हैं आवेदन?
ओएनजीसी अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई भर्ती में पद के अनुसार कक्षा 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी, बीटेक आदि पास हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की डिटेल में जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
ONGC Apprentice Recruitment 2024 Selection Process
जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करने वाले हैं उन्हें इस भर्ती के चयन प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है। बता दे की ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती में शैक्षिक योग्यता एवं मापदंड के आधार पर चयन किया जाएगा। इसमें शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके द्वारा रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम दर्ज होगा उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर चयनित कर दिया जाएगा।
ONGC Apprentice Stipend 2024
इन पदों पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को पद के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। ग्रैजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹9000 प्रतिमाह मिलेगा। 3 वर्षीय डिप्लोमा एवं 2 वर्षीय आईटीआई वाले चयनित उम्मीदवारों को 8050 रुपए प्रतिमाह, जबकि 1 वर्षीय ट्रेड अप्रेंटिस वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं ट्रेड अप्रेंटिस में चयनित उम्मीदवारों को ₹7000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ONGC Apprentice Recruitment 2024 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ओएनजीसी अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर कैरियर सेक्शन में जाएं।
- फिर उसमें उपलब्ध किए गए ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- आवेदन पूरा होने के बाद फाइनल सबमिट करें और आगे के संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन फार्म की एक प्रति की प्रिंट निकाल कर रख लें।