RPF Constable & SI Exam Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से शुरू की गई “RPF Constable Recruitment 2024” की प्रक्रिया में परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अहम खबर है। जैसा कि आरआरबी ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के पदों पर कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के 4660 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती निकाली है। और इन पदों के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक मांगे गए थे।
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवार लगातार गूगल पर “RPF Constable Admit Card 2024 Kab Aayega” या “RPF Constable & SI Admit Card Date” लिखकर सर्च कर रहें हैं। लेकिन भर्ती बोर्ड की ओर से RPF Exam Date And Admit Card के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जारी रखना है। क्योंकि इस समय परीक्षाओं का कंपटीशन बहुत बढ़ चुका है। देखा जा रहा है कि प्रत्येक सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं का कट ऑफ अंक बहुत ज्यादा जा रहा है।
इसलिए आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी कड़ी मेहनत और लगन के साथ करनी चाहिए। अगर आपने भी आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है तो परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है आगे लेख में देख सकते हैं। साथ ही परीक्षा पैटर्न और इसकी चयन प्रक्रिया भी देख सकते हैं।
RPF Constable & SI Exam 2024: Overview
परीक्षा संचालन संस्था | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) |
पद | कांस्टेबल/ सब-इंस्पेक्टर (SI) |
रिक्तियां | 4660 |
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई परीक्षा 2024 | सितंबर 2024 |
प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा? | परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले |
चयन प्रक्रिया | कंप्यूटर आधार टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ |
RPF Constable & SI Exam Admit Card 2024 Kab Aayega
जैसा कि भारत सरकार, रेल मंत्रालय की तरफ से आरपीएफ कांस्टेबल के 4660 पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती में 4208 पद कांस्टेबल के और 452 पद सब इंस्पेक्टर के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आरआरबी की तरफ से परीक्षा तारीख की अधिसूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह तक की जा सकती है। और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 7-10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकेंगे इसकी जानकारी आगे लेख में दी गई है। नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
RPF Constable Bharti 2024: चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन किए हुए उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में किन चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना होगा नीचे देख सकते हैं –
- पहला चरण: भर्ती के पहले चरण की लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधार टेस्ट (CBT) की होगी। जिसमें जनरल अवेयरनेस, अंकगणित, रीजनिंग और तर्क संगति से सवाल पूछे जाएंगे।
- दूसरा चरण: लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इसके दूसरे चरण की परीक्षा यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद शामिल होगी।
- तीसरा चरण: शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए शामिल होना होगा। जिसमें यह कंफर्म किया जाएगा शारीरिक तौर पर उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य है या नहीं।
- चौथा चरण: भर्ती प्रक्रिया का चौथे एवं अंतिम चरण में उम्मीदवारों के सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) किया जाएगा।
RPF Constable & SI Exam Pattern 2024
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई परीक्षा 2024 में परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट (90 Minutes) का समय दिया जाएगा। नीचे तालिका में परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं –
विषय | प्रश्न | अंक |
सामान्य जागरूकता | 50 | 50 |
अंकगणित | 35 | 35 |
सामान्य बुद्धि एवं तर्क संगति | 35 | 35 |
RPF Constable Admit Card 2024: आवश्यक क्रेडेंशियल
आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित क्रिडेंशियल्स दर्ज करना होगा।
- उम्मीदवार का पंजीकरण संख्या/ नाम
- जन्मतिथि
- पासवर्ड
RPF Constable & SI Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।
- रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर नवीनतम अधिसूचना में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार का पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करते हैं आरपीएफ एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।