RPF SI Cut Off Marks 2024 : आरपीएफ सब इंस्पेक्टर Cut Off Marks & Passing Marks चेक करें, देखें Previous Year Cut Off

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPF SI Cut Off Marks 2024 : रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर (SI) के 452 पदों पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आरपीएफ एसआई भर्ती के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 2 से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया। RPF SI परीक्षा में इस बार लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों को “RPF SI Zone Wise Cut Off Marks 2024” का इंतजार है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद आरपीएफ एसआई परीक्षा का कट ऑफ अंक जारी करता है।

आरपीएफ एसआई परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग तैयार कर जारी किए जाएंगे। इस लेख में हमने “RPF SI Expected Cut Off Marks 2024” और “RPF SI Previous Year Cut Off Marks” को प्रकाशित किया है। साथ ही आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) पासिंग मार्क्स क्या निर्धारित की गई है इसकी भी जानकारी ले सकतें हैं। बता दें कि कट ऑफ वह न्यूनतम अंक है जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होने के लिए सुरक्षित करने की जरूरत होती है।

RPF SI Cut Off Marks 2024
RPF SI Cut Off Marks 2024 : आरपीएफ सब इंस्पेक्टर Cut Off Marks & Passing Marks चेक करें, देखें Previous Year Cut Off

आरपीएफ एसआई कट ऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इस पहले चरण की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। और इस भर्ती के अगले चरण की परीक्षा के पात्र माना जाएगा। लिए आगे इस लेख में आरपीएफ एसआई पुरुष, महिला उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

RPF SI Cut Off Marks 2024 को निर्धारित करने वाले कारक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आरपीएफ एसआई के पदों पर कुल 452 रिक्तियों की पूर्ति की जानी है। इसके लिए भर्ती बोर्ड ने इसके पहले चरण की परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित की है। RPF SI के पहले चरण की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित होने वाले Cut Off अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। इसका कट ऑफ अंक कई कारकों से निर्धारित होता है, जिसे नीचे देख व समझ सकते हैं :-

  • कुल रिक्तियों की संख्या
  • परीक्षा की कठिनाई स्तर
  • परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों की संख्या
  • पिछले वर्ष के कट ऑफ अंक
  • आरक्षण श्रेणियां
  • सामान्यीकरण करण प्रक्रिया
  • उम्मीदवारों का अच्छा प्रदर्शन

RPF SI Cut Off Marks 2024 : Expected Cut Off

रेलवे भर्ती बोर्ड RPF SI Zone Wise परिणाम के साथ आरपीएफ एसआई Male, Female कट ऑफ मार्क्स 2024 जारी करेगा। उसके पहले परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार संभावित कट ऑफ मार्क्स देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। उम्मीदवार नीचे तालिका में RPF SI संभावित कट ऑफ मार्क्स 2024 Category Wise देख सकते हैं :-

कैटेगरीपुरुष (Male) महिला (Female)
सामान्य88 से 93,80 से 85
अन्य पिछड़ा वर्ग85 से 9075 से 80
अनुसूचित जाति80 से 8570 से 75
अनुसूचित जनजाति75 से 8065 से 70

Also Read : RPF SI Answer Key 2024 : आरपीएफ SI परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करें रिस्पांस शीट, क्वेश्चन पेपर

SSC CHSL Vacancy 2024 : खुशखबरी, एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी बढ़ी, देखें वेकेंसी डीटेल्स, जाने कब आएगा CHSL Tier 2 Result

Allahabad High Court Exam 2024 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप C, ग्रुप D परीक्षा का शेड्यूल जारी | Admit Card इस दिन होगा जारी

RPF SI Passing Marks 2024

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के सभी चरणों में सफलता प्राप्त करना होगा। इसके पहले चरण के लिखित परीक्षा का Qualifying Marks/ Passing Marks जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों का 35% और एससी/एसटी उम्मीदवारों का 30% निर्धारित है। हालांकि परीक्षा के अगले चरण में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को कट ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करना होगा।

How To Check RPF SI Cut Off Marks 2024 ?

रेलवे भर्ती बोर्ड “RPF SI Zone Wise Cut Off Marks 2024” अपने क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। उसके बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए दिए गए चरणों को फॉलो करते हुए कट ऑफ की जांच कर सकेंगे :-

  • आरपीएफ कट ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर अपने क्षेत्रीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आरपीएफ एसआई कट ऑफ मार्क्स 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करते ही आरपीएफ एसआई कट ऑफ मार्क्स 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आरपीएफ एसआई कट ऑफ मार्क्स पीडीएफ में अपनी श्रेणी का चयन कर कट ऑफ की जांच करें।

RPF SI Previous Year 2019 Cut Off Marks

उम्मीदवारों को आरपीएफ एसआई के लक्षित अंकों को समझने के लिए पिछले वर्ष के कट ऑफ अंक की जांच करनी चाहिए। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) के पिछले साल यानी 2019 के कट ऑफ अंक नीचे तालिका में उपलब्ध किए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा की कठिनाई स्तर, न्यूनतम अंकों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं :-

ग्रुपपुरुष – महिलासामान्यअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
Aपुरुष94.5995.5388.2388.59
Aमहिला79.3877.7774.3660.44
Bपुरुष100.7697.3890.0685.33
Bमहिला87.1281.3690.0685.33
Cपुरुष90.584.3371.6769.03
Cमहिला90.6788.2373.1468.24
Dपुरुष119.68115.1895.41100.6
Dमहिला94.8589.8779.84
Eपुरुष74.6369.167
Eमहिला43.1746.5647.6

RPF SI Cut Off Marks 2024 : अक्सर पूछे जाने वाले (FAQs)

आरपीएफ एसआई कट ऑफ अंक क्या है?

आरपीएफ एसआई CBT परीक्षा को पास करने व भर्ती के अगले चरण की परीक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए कट ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करना होता है।

आरपीएफ एसआई कट ऑफ 2024 कितना जा सकता है?

आरपीएफ एसआई का अपेक्षित कट ऑफ 2024 : जनरल- 88 से 93, ओबीसी- 85 से 90, एससी- 80 से 85, एसटी- 75 से 80।

आरपीएफ एसआई का कट ऑफ कब जारी होगा?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आरपीएफ एसआई कट ऑफ मार्क्स 2024 रिजल्ट के साथ RRB की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

क्या आरपीएफ एसआई परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, आरपीएफ एसआई परीक्षा 2024 में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment