UP Police Physical Test Admit Card 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पहले चरण की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई! सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अभी इसके अगले चरण की परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट से गुजरना है। जिसमें लिखित परीक्षा से भी ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 60,244 रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर 2.5 गुना अभ्यर्थियों को पास किया गया है।
ऐसे में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं वह अपनी सेहत का ख्याल रखें और फिजिकल की तैयारी कड़ी मेहनत और लगन के साथ जारी रखें। भर्ती बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट तिथि से संबंधित सूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। जारी की गई आधिकारिक नोटिस के मुताबिक फिजिकल टेस्ट में पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) किया जाएगा। और यह दिसंबर 2024 के चौथे सप्ताह में किया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में डीवी/पीएसटी के लिए एडमिट कार्ड UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिसमें स्थान, तिथि एवं समय की जानकारी दर्ज होगी। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि, डाउनलोड करने का तरीका एवं यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
UP Police Physical Test Admit Card 2024 Update
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। पहले चरण की लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को इसके अगले दौर की परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में डीवी/पीएसटी 26 दिसंबर 2024 से आयोजित की जानी है। यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को इसमें शामिल होना होगा।
डीवीपीएसटी में शामिल होने के लिए “UP Police Physical Test Admit Card 2024” का होना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Police Physical Test Admit Card 2024 : कैसा होगा फिजिकल टेस्ट?
जैसा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ “UP Police Physical Test 2024” से संबंधित जानकारी नोटिस जारी कर बता दिया है। जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 2 कैटेगरी में होगा। पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) होगा।
इसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, सीना और वजन की माप की जाएगी। उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) यानी दौड़ होगा जो जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह तक लिया जाएगा।
Also Read – CTET Admit Card 2024 : सीटीईटी एडमिट कार्ड इस तिथि को होगा जारी, यहां से ऐसे निकालें अपना प्रवेश पत्र
UP Police Physical Test Admit Card 2024 : कैसे डाउनलोड करें ?
यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट 2024 जारी होने के बाद संबंधित उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नए पेज पर उम्मीदवार का मांगा गया रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
- फिर आपकी स्क्रीन पर यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
- स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
UP Police Physical Test Admit Card 2024 : Important Links
UP Police Constable Result 2024 | Click Here |
UP Police Constable Cut Off 2024 | Click Here |
UP Police Physical Test Admit Card 2024 | Click Here |
UPPRPB Official Website | Click Here |
यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थियों के मन में फिजिकल टेस्ट को लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं। जैसे- फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा, कितना वजन होना चाहिए, तो हम उन्हें इस जानकारी से अवगत करा दें कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें, फिजिकल टेस्ट से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है देख सकते हैं।
- ऊंचाई (Height) की माप :यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा। जिसमें उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज ऊंचाई पुरुष 168 सेमी (अनुसूचित जनजाति 160 सेमी) माप होगी। और महिला 152 सेमी (अनुसूचित जनजाति 147 सेमी) माप होगी।
- वजन (Weight) : पुरुष अभ्यर्थियों का वजन 50 किलोग्राम और महिला उम्मीदवार का वजन 40 किलोग्राम तक होना चाहिए।
- सीना (Chest) की माप : पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फूल 79 सेंटीमीटर और फुलाई जाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- दौड़ (Running) : इन सब में पास होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) लिया जाएगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। जबकि महिला उम्मीदवार को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।